
संवाददाता रामकुमार सिंह
मीरजापुर जनपद के ग्राम सभा पटिहटा, इमिलिया चट्टी स्थित प्राचीन माँ काली मंदिर के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल (प्रखण्ड – सक्तेशगढ़, जिला – चुनार) की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक का आयोजन अर्जुन मौर्य, प्रखण्ड संयोजक, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से संगठन की वर्तमान गतिविधियों, सामाजिक एवं धार्मिक सरोकारों तथा आने वाले आयोजनों को लेकर चर्चा की गई। प्रमुख अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ व कद्दावर नेता सुनील गुप्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने संगठन की नीतियों और कार्यपद्धति पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को संगठन से जोड़ने एवं सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर समाजसेवी उपेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ अंजुल सिंह, आशीष राय, संपूर्णानंद मौर्य, रमेश प्रजापति, विजय विश्वकर्मा, नीतीश सिंह, रूपेश सिंह, सुनील विश्वकर्मा समेत बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में धर्म, सेवा, संस्कार और संगठन के चार प्रमुख स्तंभों पर जोर देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा तथा युवा शक्ति के सही दिशा में उपयोग को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।
कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती और हिंदू समाज की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। माँ काली के जयकारों के साथ बैठक का समापन हुआ।