spot_img

पूर्व पालिका अध्यक्ष राना खातून का निधन, मऊ में शोक की लहर

spot_img

वसीम खान मऊ रिपोर्टर

– मऊ नगर की पूर्व पालिका अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री राना खातून का सोमवार रात निधन हो गया। वे कैंसर से पीड़ित थीं और पिछले वर्ष अगस्त में उन्हें इस बीमारी का पता चला था। लंबे समय से इलाज चल रहा था, जिसमें उन्होंने चार बार कीमोथेरेपी ली। दुर्भाग्यवश उनकी शारीरिक स्थिति चौथी कीमोथेरेपी को सहन नहीं कर सकी और रात 10:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

राना खातून की राजनीतिक यात्रा प्रेरणादायक रही। वे मऊ नगरपालिका परिषद की प्रथम महिला अध्यक्ष बनीं और 1995 से 2000 तक इस पद पर रहीं। उन्होंने राजनीति में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य किया। वे कांग्रेस पार्टी की वफादार नेता थीं और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रही थीं। उन्होंने 2012 में सगड़ी विधानसभा तथा 2022 में घोसी विधानसभा से चुनाव भी लड़ा था।

राना खातून को समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक माना जाता था। उनके निधन से जिले की राजनीति व सामाजिक क्षेत्र को गहरी क्षति पहुँची है।

नगरपालिका परिषद मऊ के चेयरमैन अरशद जमाल ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और गहरा शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा कि राना खातून की सेवा और संघर्ष को मऊ कभी नहीं भूल सकता।

उनका जनाजा कल शाम 5 बजे मदरसा जामतुररिशाद के प्रांगण से उठेगा और खानदानी कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा। वहीं, 2 जुलाई को शाम 4 बजे नगरपालिका मीटिंग हाल में एक शोकसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता और शहरवासी शामिल होंगे।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

चकिया: सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का 52वाँ जन्मदिन मनाया

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह चंदौली,चकिया नगर स्थित आदित्य पुस्तकालय...

रक्षा संपदा की जमीन पर ध्वस्तीकरण को लेकर सपा सांसद अफजाल अंसारी का बड़ा बयान, बताया गैरसंवैधानिक

संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा गाजीपुर, समाजवादी पार्टी के सांसद...

स्कूल चलो” अभियान का रैली निकालकर हुआ शुभारंभ

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह चंदौली जनपद में 1 जुलाई...

चंदौली में स्कूल खुलते ही परिवहन विभाग हुआ सक्रिय, बसों की जांच शुरू

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह खबर चंदौली,1 जुलाई से जैसे...