
संवाददाता मोनू भारती
Mau news मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ। स्थानीय ब्लॉक के माहपुर, शमशाबाद, मालव, सौसरवां, नगरीपार, सुरहुरपुर सहित विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश के बाद मंगलवार एक जुलाई को विद्यालय खुला। विद्यालय खुलने पर परिसर को सजाया गया साथ ही बच्चों का तिलक-चन्दन व माला पहनाकर भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया।
माहपुर कंपोजिट विद्यालय में अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के फलस्वरूप विद्यालय की महिला अध्यापक प्रियंका राय का स्थानांतरण गाजीपुर जिले में हो गया।

इनके स्थान पर हेमन्त कुमार पांडेय की विद्यालय में नियुक्ति हुई है। ग्रीष्मावकाश के बाद सभी स्टाफ़ द्वारा नवागत शिक्षक हेमन्त कुमार पांडेय व बच्चों का भव्य स्वागत किया गया। नवागत शिक्षक द्वारा सभी बच्चों को मिठाई भी खिलाई गई।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी, परमानंद मौर्य, चंद्रशेखर मौर्य, धनंजय सिंह, रामनिवास मौर्य, स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव, शशिभूषण राय व प्रतिमा राय के नेतृत्व में सहायक अध्यापक शगुफ्ता परवीन, संजय यादव, सतीश मौर्य, रामसहाय यादव, सुलमती चौहान, स्वतंत्र सिंह, फहद अहमद, राजीव मौर्य, गौतम विश्वकर्मा, मनोज कुमार गुप्ता, शशिकला देवी आदि ने बच्चों का स्वागत किया।
