
संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह
चंदौली जनपद में 1 जुलाई को ग्रीष्म अवकाश के उपरांत विद्यालय खुलते ही “स्कूल चलो अभियान” का भव्य शुभारंभ रैली निकालकर किया गया। इस जागरूकता रैली का नेतृत्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सचिन कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर क्षेत्र, डॉ. राजेश कुमार चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से किया।

रैली की शुरुआत नगर पालिका कार्यालय से की गई, जहाँ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सचिन कुमार ने फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली रेलवे स्टेशन के सामने से गुजरती हुई कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय, नगर क्षेत्र पर समाप्त हुई।
रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं शिक्षा विभाग के अधिकारीगण शामिल हुए। बच्चों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर “आओ स्कूल चलें” जैसे नारों से नगर क्षेत्र को गुंजायमान किया। रैली का उद्देश्य समाज में यह संदेश देना था कि हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है और सभी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजें।
रैली के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी स्वयं पूरे समय बच्चों एवं शिक्षकों के साथ नगर क्षेत्र में भ्रमण करते रहे, जिससे कार्यक्रम में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।
रैली के समापन पर विद्यार्थियों को जलपान कराया गया और उन्हें नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया गया। शिक्षकों को भी निर्देशित किया गया कि वे अभिभावकों से निरंतर संपर्क में रहें और बच्चों की नियमित उपस्थिति तथा नामांकन बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
यह रैली “शिक्षा सबका अधिकार” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रही।