spot_img

अलीनगर पुलिस और आरपीएफ ने अंतरराज्यीय शराब तस्कर को दबोचा, 9 लाख की अवैध शराब बरामद

spot_img

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह

चंदौली अलीनगर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की संयुक्त कार्यवाही में एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया  है। आरोपी के पास से विभिन्न ब्रांड की बड़ी मात्रा में अवैध देसी और अंग्रेजी शराब बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस और आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध शराब की बड़ी खेप लेकर रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा है और उसे बिहार भेजने की तैयारी में है। सूचना मिलते ही टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और संदिग्ध व्यक्ति को मौके पर दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से कई कार्टन में भरी हुई अवैध शराब बरामद हुई।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह शराब चंदौली से इकट्ठा कर बिहार में सप्लाई करता था, जहां इसकी अधिक कीमत मिलती है। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह लंबे समय से इस अवैध धंधे में संलिप्त है और इसके पीछे एक संगठित गिरोह काम कर रहा है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

पोखरी में डूबने से किशोर की मौत, मचा कोहराम

वसीम खान मऊ रिपोर्टर मधुबन, मऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र...

मुहम्मदाबाद गोहना: रक्षाबंधन पर पुलिस की तत्परता से जाम से मिली निजात

वसीम खान मऊ रिपोर्टर मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना...

You cannot copy content of this page