(गाजीपुर): विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार एवं नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन में जिले के दर्जनों विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया है। सैदपुर तहसील के पांच प्रतिभाशाली छात्रों ने इंस्पायर एवार्ड जीतकर अपने विद्यालय का नाम रौशन किया है। सभी पुरस्कृत छात्रों के बैंक खाते में दस हजार रुपये की पुरस्कार राशि भी आ गई है। जिससे स्वजनों के साथ ही गुरुजनों में भी प्रसन्नता है। इंस्पायर अवार्ड योजना में एक विद्यालय से अधिकतम पांच बच्चों द्वारा अपने प्रोजेक्ट कार्य को फाइनल सबमिट किया गया था। जिसमें सर्वश्रेष्ठ आइडिया को चयनित किया गया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय खानपुर में दसवीं के छात्र आनंद मोदनवाल ने चुम्बकीय विद्युत ऊर्जा पर अपनी शोध लिखकर यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता है। प्रिंसिपल डॉ उमेश कुमार मिश्रा ने आनंद को मिष्ठान खिलाकर बधाई दी। इसी के साथ यूपी एस दरवेपुर के आठवीं के छात्र नंदन कुमार, यूपीएस मिर्जापुर के आठवीं के छात्र किशन कुमार, यूपीएस बडेपुर में सातवीं के छात्र सत्यम प्रसाद और राजकीय गर्ल्स इंटर कालेज सैदपुर के दसवीं की छात्रा अंशिका निषाद ने इंस्पायर एवार्ड जीता है। सैदपुर के खंड शिक्षा अधिकारी उदयचंद राय ने बताया कि सभी मान्यता प्राप्त सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 10 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में ऑनलाइन आवेदन किया था। इंस्पायर अवार्ड में पुरस्कार के साथ चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। यह विद्यार्थियों को राष्ट्र स्तरीय मंच प्रदान करता है। सभी एवार्ड विजेता छात्रों को 29 मार्च को सार्वजनिक मंच पर सम्मानित किया जाएगा।