
संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा
जखनिया सीएचसी का मामला।
सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे थे विधायक बेदी राम।
सीएचसी पर मरीजों को दवा व अन्य सुविधा न मिलने पर विधायक हुए नाराज।
गाजीपुर जखनिया सीएचसी में निरीक्षण करने पहुंचे सुभासपा विधायक बेदी राम सीएचसी प्रभारी और स्टाफ पर भड़क गए।सीएचसी के निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर सुभासपा विधायक बेदी राम अपना आपा खो बैठे और सीएचसी प्रभारी डा. योगेंद्र यादव और अन्य स्टाफ पर भड़क गए ।
इस दौरान उन्होंने सीएचसी प्रभारी और अन्य स्टाफ को चीखते हुए खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी।जिसके बाद सीएचसी प्रभारी डा. योगेंद्र यादव सुभासपा विधायक से सम्मान से बात करने की बात कहते हुए कुर्सी छोड़ कर चैंबर से बाहर निकल गए और जाते जाते उन्होंने कहाकि बहुत विधायक देखे है ,मैं इस्तीफा भेज दूंगा ।
पूरा मामला जखनिया सीएचसी का है । जहाँ सुभासपा विधायक बेदी राम सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे थे । इस दौरान मरीजो और तीमारदारों ने विधायक से कई शिकायतें की । विधायक ने सीएचसी के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई खामियां भी पाई ।जिसके बाद वो सीएचसी प्रभारी और अन्य स्टाफ पर भड़क उठे और चिल्लाते हुए उन्होंने सीएचसी प्रभारी और अन्य स्टाफ को डांटना शुरू कर दिया । काफी देर तक तो सीएचसी प्रभारी डा. योगेंद्र यादव विधायक की खड़ी खोटी सुनते रहे और उनकी नाराजगी झेलते रहे । लेकिन बाद में वो भी विधायक बेदी राम से हाथ जोड़ते उठ खड़े हुए । उन्होंने अपनी कुर्सी छोड़ते हुए कहाकि मैंने बहुत विधायक देखे है मैं अपना इस्तीफा भेज दूंगा । ये कहते हुए वो चैंबर से बाहर निकल गए ।
बताया जा रहा है कि सीएचसी में दुर्व्यवस्था पर विधायक बेदी राम भड़क गए थे । सीएचसी पर मरीजों को दवा व अन्य सुविधा न मिलने पर विधायक नाराज थे और उन्होंने डॉक्टरों और स्टाफ को जमकर डाँटा फटकारा।फिलहाल इस घटना को लेकर चर्चा गर्म है।