
संवाददाता रामकुमार सिंह
उत्तर प्रदेश,मिरजापुर जनपद के चुनार विधानसभा अंतर्गत ब्लाक सीखड़ के ग्राम सभा खानपुर में रमेश सिंह के घर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचीं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री एवं सांसद मीरजापुर अनुप्रिया पटेल। उन्होंने रमेश सिंह के परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और दुख की इस घड़ी में परिवार को धैर्य और संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस अवसर पर उनके साथ अपना दल (एस) के कई प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष इंजीनियर रामलौटन बिंद, राष्ट्रीय युवा सचिव देवाशुं उर्फ दीपू पटेल, युवा जिला अध्यक्ष उदय पटेल, ब्लाक प्रमुख सतेन्द्र सिंह, चुनार विधानसभा के नेता वरुण सिंह पटेल, मुकेश कुमार सिंह पटेल सहित कई कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सरल, ईमानदार और मिलनसार व्यक्ति थे। उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने परिवार के हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया। उपस्थित सभी लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
ग्रामवासियों ने भी मंत्री के आगमन पर आभार प्रकट किया और उनके द्वारा व्यक्त किए गए संवेदनाओं की सराहना की।